पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की जीत के अगले दिन बीजेपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को पार्टी से निलंबित कर दिया है. भाजपा ने उन्हें नोटिस भेजकर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने पर जवाब भी मांगा है. आरा से भाजपा के पूर्व सांसद और नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री रह चुके आरके सिंह बीते लंबे समय से पार्टी में सक्रिय नहीं हैं. उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते यह कार्रवाई की गई. भाजपा ने शनिवार को ही एमएलसी अशोक अग्रवाल और कटिहार की मेयर उषा अग्रवाल को भी कारण बताओ नोटिस भेजा. बिहार भाजपा ने नोटिस में आरके सिंह से कहा है कि उनकी गतिविधियां पार्टी के विरोध में हैं, इसे गंभीरता से लिया गया है. उन्हें निलंबन के साथ ही पार्टी से निष्कासित क्यों न कर दिया जाए.



