नागपुर, शहर प्रतिनिधि. ठंड का असर बढ़ने लगा है. अब रात ही नहीं, दिन में ठंड महसूस होने लगी है. ठंड के कारण रात के वक्त दोपहिया चालकों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. मौसम विभाग ने शनिवार को सिटी का अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री दर्ज किया. यह औसत से 2.7 डिग्री कम रहा. शुक्रवार की तुलना में शनिवार को 0.3 डिग्री की गिरावट हुई. न्यूनतम तापमान 12.0 डिसे दर्ज हुआ जो औसत से 4.5 डिग्री कम रहा. बीते 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 6 दिनों तक न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 से 28 डिग्री के बीच बने रहने की संभावना है. इसके बाद तापमान में अधिक गिरावट हो सकती है.



