दिल्ली. बिहार चुनाव में कांग्रेस की बदहाली के बाद पार्टी के अंदर असंतोष की आवाजें गूंजने लगी हैं. पार्टी के अंदर नाराज खेमे के नेता लामबंद होने लगे हैं. टिकट बंटवारे में टिकट बेचने से लेकर अनदेखी तक के आरोप लग रहे हैं. पार्टी के प्रदेश नेतृत्व पर सवाल उठ रहे हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेश राम और कृष्णा अल्लावारु की जोड़ी पर अब सवाल उठा रहे हैं. सवाल उन कमेटी पर भी उठ रहे हैं जो उम्मीदवारों के चयन के लिए बनाई गई थी. माना जा रहा है इन तमाम स्थितियों के मद्देनज़र बिहार में नए सिरे से संगठन को खड़ा करने की कवायद शुरू होगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. शकील अहमद के इस्तीफे को भी इसी प्रकरण से जोड़ा जा रहा है.



