दिल्ली/ मुंबई. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. सूत्रों के मुताबिक इस दौरान जहां उन्होंने शाह के सामने अपने बेटे पार्थ पवार के कथित जमीन घोटाले पर सफाई दी वहीं बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की बंपर जीत पर बधाई भी दी. जानकारों का कहना है कि यह अजीत के डैमेज कंट्रोल की रणनीति का हिस्सा है. शाह और अजीत के बीच बंद दरवाजे के पीछे करीब आधे घंटे चर्चा हुई.
महायुति छोड़ने की दी थी धमकी
अपने बेटे पार्थ के जमीन घोटाले में फंस जाने के बाद अजीत ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से वर्षा निवास पर मुलाकात की. इस बैठक को लेकर विपक्ष के एक नेता ने दावा किया था कि माहौल इतना गरमा गया था कि अजीत ने महायुति छोड़ने की धमकी दी थी. ऐसी रिपोर्ट है कि इस बारे में अमित शाह ने अजीत को संयम से काम लेने की सलाह दी है.
जमीन घोटाले में फंसे हैं पार्थ पवार
पार्थ पर आरोप है कि उन्होंने पुणे में 40 एकड़ जमीन का सौदा मात्र 300 करोड़ में किया था, जबकि इसका बाजार मूल्य 1800 करोड़ है. विवाद बढ़ने के बाद इस सौदे को रद्द कर दिया गया है. इस जमीन की डील के लिए 21 करोड़ का स्टाम्प शुल्क भी माफ कर दिया गया था, लेकिन अब स्टाम्प शुल्क विभाग ने पार्थ की कंपनी को दंड के रूप में 42 करोड़
के भुगतान का नोटिस दिया है. इस वजह से अजीत की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. सीएम फडणवीस, डीसीएम एकनाथ शिंदे व अजीत पवार शिल्पकार राम सुतार को राज्य के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘महाराष्ट्र भूषण’ से सम्मानित करने के लिए नोएडा पहुंचे थे इसके बाद अजीत ने समय निकाल कर शाह से खास मुलाकात की.



