मुंबई. बिहार चुनाव का परिणाम शुक्रवार को सामने आ गया. राज्य में बीजेपी नीत एनडीए को ऐतिहासिक सफलता मिली है. इस सफलता में महाराष्ट्र के सुपुत्र एवं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े का महत्वपूर्ण योगदान रहा ही है लेकिन एनडीए की जीत में तावड़े के साथ-साथ महाराष्ट्र के एक और सपूत यानी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की भूमिका को भी नकारा नहीं जा सकता है. चुनाव प्रचार के दौरान देवेंद्र फडणवीस ने एनडीए के जिन 6 उम्मीदवारों का प्रचार किया था और उनकी चुनावी रणनीति बनाने में योगदान दिया था, उनमें से 5 चुनाव जीतने में सफल हुए हैं. इसके बाद से देवेंद्र फडणवीस की चाणक्य नीति की चर्चा महाराष्ट्र के सियासी गलियारे में शुरू हो गई है.



