दिल्ली, बिहार में अगर छोटे दलो में किसी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है तो वह केवल लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ही है. जिसने राज्य की 29 सीटों पर चुनाव लड़कर 21 सीटें जीत लीं, इस तरह एनडीए में लोजप का स्ट्राइक रेट सबसे अच्छा रहा. जीत वाली 9 ऐसी
सीट हैं, जिस पर उनके प्रत्याशी किसी न किसी तरह से भाजपा से जुड़े रहे हैं. यह कहा जा रहा है कि इनमें से अधिकतर प्रत्याशी पहले भाजपा से टिकट मांग रहे थे. जब वहां पर उनकी इच्छा पूरी नहीं हुई तो उन्होंने चिराग की पार्टी से टिकट हासिल करने का कार्य किया. यह भी कहा जा रहा है कि इनमें से कुछ को तो स्वयं भाजपा ने टिकट दिलाया है. जिससे अगर किसी समय चिराग पासवान एनडीए से अलग होने का मन बनाएं तो ये नेता पासवान के खिलाफ जाकर भाजपा का समर्थन करें. इस तरह बड़ी जीत हासिल कर आगे भी चिराग खुद को भाजपा से बाहर नहीं कर सकेंगे.



