साल 2013 में रिलीज हुई ‘जॉली एलएलबी’ में अरशद वारसी, बोमन ईरानी और सौरभ शुक्ला ने दर्शकों के दिल जीत लिए थे. चार साल बाद जब अक्षय कुमार के साथ इसका सीक्वल ‘जॉली एलएलबी 2’ (2017) रिलीज हुआ, तो कुछ लोग अरशद की जगह अक्षय को देखकर हैरान थे, लेकिन फिल्म ने एक बार फिर शानदार सफलता हासिल की.
JOLLY LLB3
अब, तीसरे भाग ‘जॉली एलएलबी 3’ में दोनों जॉली, अक्षय कुमार और अरशद वारसी साथ नजर आए हैं और ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म अब डिजिटल रिलीज के लिए तैयार है और इस बार दर्शकों को एक नहीं बल्कि दो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फिल्म देखने को मिलेगी. जानकारी के मुताबिक, ‘जॉली एलएलबी 3’ नेटफ्लिक्स और जियो हॉटस्टार, दोनों पर स्ट्रीम की जाएगी. एक सूत्र ने बताया, ‘आम तौर पर किसी फिल्म के डिजिटल अधिकार सिर्फ एक ओटीटी प्लेटफॉर्म को दिए जाते हैं. लेकिन ‘जॉली एलएलबी 3′ के मामले में यह फिल्म दो प्लेटफॉर्म्स पर एक साथ उपलब्ध होगी. इसी वजह से फिल्म के ओपनिंग क्रेडिट्स में दोनों प्लेटफॉम्र्स का नाम दिखाया गया था.’ दर्शक आज शुक्रवार, 14 नवंबर से अपने घरों में बैठकर अक्षय और अरशद की यह मजेदार कोर्टरूम कॉमेडी देख सकेंगे, हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि फिल्म दोनों प्लेटफॉर्म्स पर एक साथ रिलीज होगी या पहले किसी एक पर. इस फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है, जिन्होंने पहले दोनों पार्ट्स का भी निर्देशन किया था.



