भंडारा, नप चुनाव की तारीख घोषित होते ही शहर का माहौल चुनावी रंग में रंग गया है. आगामी 2 दिसंबर को मतदान होना है, जबकि 10 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. आधिकारिक उम्मीदवारों की घोषणा भले ही अभी बाकी हो, लेकिन कई दावेदारों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रचार की गाड़ी पूरी रफ्तार से दौड़ाना शुरू कर दिया है. करीब साढ़े तीन साल बाद नप चुनाव होने जा रहा है, और इस बार का नजारा बिल्कुल नया है. मैदान में नई पीढ़ी के युवा उम्मीदवारों का जोश साफ दिखाई दे रहा है. शहर के हर प्रभाग में युवाओं की सक्रियता और उनको चुनावी रणनीति चर्चा का विषय बन गई है. भंडारा नप क्षेत्र के 17 प्रभागों से कुल 35 नगरसेवक चुने जाने हैं. हर प्रभाग में लगभग 8 से 10 इच्छुक उम्मीदवार सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र्स पर सक्रिय नजर आ रहे हैं. फेसबुक पोस्ट, व्हॉट्सऐप स्टेटस, इंस्टाग्राम रील्स, बैनर और पोस्टर के माध्यम से उम्मीदवार मतदाताओं तक अपनी पहचान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. फेसबुक और व्हॉट्सएप पर इन दिनों चस एक ही चर्चा है कि कौन बनेगा नगरसेवक ? कई उम्मीदवारों ने तो अपने चुनावी नारे, वचननामे और परिचय वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी कर दिए हैं. प्रचार में युवाओं की स्मार्ट रणनीति नई पीढ़ी के उम्मीदवार तकनीक के सहारे अपने प्रचार की पारंपरिक तरीकों से कहीं आगे ले जा रहे हैं. वे डिजिटल पोस्ट, इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग और ऑनलाइन लाइव
आगामी दिनों में और बढ़ेगी सरगर्मी
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में प्रचार की गति और बढ़ेगी. फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हॉट्सऐप जैसे प्लेटफॉर्म पर चुनावी जंग का डिजिटल रूप और तीव होगा. फिलहाल, सोशल मीडिया पर हर जगह सिर्फ चुनावी पोस्ट, रोल्स और प्रचार संदेश ही दिखाई दे रहे हैं. यह साफ संकेत है कि भंडारा में इस बार की लड़ाई सिर्फ सड़कों पर नहीं, बल्कि मोबाइल स्क्रीन पर भी लड़ी जाएगी.
सेशन के जरिए मतदाताओं से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं. कई उम्मीदवारों ने अपने क्षेत्रों के विकास कार्यों के पहले और बाद के फोटो-वीडियो बनाकर लोगों तक संदेश पहुंचाना शुरू किया है.
हर घर तक पहुंचने की कोशिश:
उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया के साथ-साथ वैयक्तिक संपर्क मुहिम भी तेज कर दी है. शहर के मोहल्लों में घर-घर जाकर मतदाताओं से संवाद साधने के साथ ही वे ऑनलाइन ग्रुप्स और पेजों पर सक्रिय हैं. कुछ उम्मीदवार, जिनका टिकट लगभग तय माना जा रहा है, उन्होंने पहले से ही अपने चुनाव चिन्ह के साथ प्रचार सामग्री साझा करनी शुरू कर दी है.



