भंडारा. जिले की चार नगर परिषदों के चुनाव के चलते अगले एक माह जिले में आचार संहिता लगी रहेगी। इन स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के क्षेत्र में सभी विकास कार्यों पर ब्रेक लग गया। जिले में मंगलवार 4 नवंबर से आचार संहिता लगी है। 3 दिसंबर को चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने तक नए विकास कामों की मंजूरी, निधि
पहले से मंजूर कामों को पूर्ण किया जा रहा है। चारों नगर परिषद क्षेत्र में करोड़ों के कामों को पूरा किया जा रहा है। पेयजल आपूर्ति योजना, बालोद्यान का नवीनिकरण आदि काम शुरू है, लेकिन शहर के जर्जर मार्गों की मरम्मत के काम शुरू नहीं हो पाए। चुनाव दौरान एक माह में यह काम शुरू नहीं हो सकेंगे। आचार संहिता के बाद ही इन कामों पर ब्रेक हटेगा।



