चिंतन बैठक में कड़ का सरकार को इशारा
पुणे, इस वर्ष हुई बारिश के कारण किसान परेशानी में हैं. अभी कर्ज माफी हो जाती तो किसानों को उसका लाभ न मिलता, इसलिए वे फिर वंचित रह जाते. इसके लिए 30 जून की तारीख उपयुक्त साबित होगी लेकिन सरकार ने कर्ज माफी नहीं की तो 1 जुलाई को रेल रोको किया जाएगा. यह चेतावनी पूर्व राज्य
मंत्री व प्रहार जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष बच्चू कड़ ने दी. किसानों के मुद्दों पर नौगपुर में किसानों की एकजुटता के बारे में ‘शेतकरी एकता जिंदाबाद’ चिंतन बैठक का पुणे में आयोजन किया गया था. उस समय कड़ बोल रहे थे. इस अवसर पर राष्ट्रीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महादेव जानकर, क्रांतिकारी शेतकरी संगठन के अध्यक्ष रविकांत तुपकर, नीतेश कराले, शरद जोशी विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विट्ठलराजे पवार, स्वराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष
प्रशांत डिक्कर, हनुमंत गायकवाड आदि उपस्थित थे. कड़ ने कहा कि बकाया कर्ज माफी करके नया कर्ज देने का आदेश सरकार को देना पड़ेगा. जब तक किसान बकायादार नहीं होता तब तक किसानों की कर्ज माफी नहीं होगी. कई किसान 31 मार्च तक तो कुछ 30 जून तक बकायादार होते हैं, इसलिए इस कर्ज माफी में ज्यादा कर्ज माफी का लाभ न मिलता. अब इस वर्ष बारिश होने के कारण किसान परेशानी में आ गए हैं तो वे सभी किसान कर्ज माफी से दूर रह जाते, इसलिए उन सभी किसान के बकायादार हुए बिना उनका कर्ज माफ नहीं होगा, यह विचार किया



