भंडारा, लाखनी की
तहसीलदार शीतल घावटे ने अवैध रेत तस्करी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रेत से भरे तीन ट्रैक्टर जब्त किए हैं. यह कार्रवाई मिरेगांव रेती घाट के पास की गई. मिरेगांव रेत घाट से कुछ ट्रैक्टरों के माध्यम से अवैध रूप से रेत की ढुलाई की जा रही थी. इस बात की सूचना तहसीलदार शीतल घावटे को मिली. सूचना मिलते ही उन्होंने राजस्व विभाग की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छापा मारा. पहुंचने पर टीम को वहां तीन ट्रैक्टर रेत की अवैध तस्करी करते हुए मिले. इन ट्रैक्टरों में तीन ब्रास रेत भरी हुई थी. टीम ने तत्काल सभी तीनों ट्रैक्टरों और उनमें भरी रेत को जब्त कर लिया. तहसीलदार शीतल घावटे के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई से रेत तस्करों में हड़कंप मच गया है. प्रशासन ने अवैध गौण खनिज परिवहन के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है, यह बात इस कार्रवाई से स्पष्ट होती है.
तहसीलदार घावटे की कार्रवाई


