सलमान खान अब जल्द ही एक ऐतिहासिक किरदार में नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह रितेश देशमुख की आने वाली भव्य ऐतिहासिक फिल्म ‘राजा शिवाजी’ में जिवा महाला की भूमिका निभाएंगे जो छत्रपति शिवाजी महाराज के सबसे वफादार और वीर सेनानायकों में से एक थे. बताया जा रहा है कि सलमान 7 नवंबर को अपने हिस्से का शूट करेंगे, जो फिल्म के सबसे प्रभावशाली दृश्यों में से एक होगा.
कहानी के अनुसार, जिवा महाला ने उस समय छत्रपति शिवाजी महाराज की जान बचाई थी जब अफजल खान के भरोसेमंद सेनापति सैयद बंदा ने उन पर हमला किया था. जिवा महाला की इस वीरता और निष्ठा का प्रसंग भारतीय इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज है. फिल्म में यह दृश्य मुख्य आकर्षण माना जा रहा है, जिसमें सलमान जिवा महाला के रूप में और संजय दत्त अफजल खान के रूप में आमने-सामने दिखाई देंगे. यह टकराव पराक्रम और बलिदान की गाथा को भव्य अंदाज में पेश करेगा.



