मुंबई. मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में महाराष्ट्र सरकार ने पहली बार आईसीसी महिला विश्व कप जीतने वाली क्रिकेट टीम के लिए अभिनन्दन प्रस्ताव पारित किया. मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार समेत पूरी कैबिनेट ने इस शानदार सफलता के लिए भारतीय टीम की सराहना की. मीडिया से बात करते हुए सीएम फडणवीस ने इस ऐतिहासिक जीत में योगदान देने वाली भारतीय टीम में शामिल महाराष्ट्र की खिलाड़ी स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और राधा यादव को नकद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि जल्द ही इन खिलाडियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हमारी सरकार पूरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सम्मान करना चाहती है. उनके मुताबिक इस टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप जीत कर नया इतिहास रच दिया है.



