पवनी पर सस्पेंस कायम
भंडारा. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और विधायक डॉ. परिणय फुके द्वारा भंडारा नगर परिषद में जारी भ्रष्टाचार को लेकर की गई सार्वजनिक शिकायत पर राज्य सरकार ने गंभीर संज्ञान लिया है. इस प्रकरण में कार्रवाई करते हुए भंडारा नगर परिषद के मुख्याधिकारी करण चव्हाण का तबादला कर दिया गया है. उनकी जगह अब तुमसर नगर परिषद के मुख्याधिकारी जुम्मा प्यारेवाले को नियुक्त किया गया है.
सूत्रों के अनुसार, करण चव्हाण को
कथित भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायतें पाई जाने पर नोटिस जारी की गई है. फिलहाल इस मामले की जांच शुरू है. नगर परिषद के विभिन्न कार्यों में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप सामने आए हैं. इस विषय पर विधायक डॉ. परिणय फुके ने भंडारा और पवनी नगर परिषदों के मुख्याधिकारियों के कामकाज पर सार्वजनिक रूप से नाराजगी व्यक्त की थी. विधायक की शिकायत के बाद सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यह निर्णय लिया है. प्रशासनिक स्तर पर इस कार्रवाई से हलचल मच गई है. सूत्र बताते हैं कि जांच में नए खुलासे भी संभव हैं. लोगों की निगाहें लगी है.


