कैटरीना कैफ ने हाल ही में
सभी के साथ शेयर की थी जिसके
बाद उनके फैंस बेहद खुश नजर
कुछ फोटोज इंटरनेट पर वायरल हुई जिसके बाद उनकी प्राइवेसी को लेकर कई सारे सवाल उठने लगे. किसी ने हाल ही में कैटरीना की कुछ फोटोज क्लिक की जब वे मुंबई स्थित अपने घर की बालकनी में खड़ी थीं.
इंटरनेट पर इन तस्वीरों को देखने के बाद लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. दरअसल, बीते दिनों एक मीडिया पोर्टल ने कैटरीना की फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ‘एक्सक्लूसिवः डिलीवरी की तारीख नजदीक आने पर कैटरीना कैफ बालकनी में नजर आईं.’ इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाया कि क्या किसी महिला की निजी जगह में बिना अनुमति फोटो लेना उचित है. सोनाक्षी सिन्हा ने भी इस पर आपत्ति जताते हुए इंटरनेट पर लिखा, ‘आप लोगों को क्या हो गया है? किसी महिला की अपने घर में बिना अनुमति फोटो खींचकर सार्वजनिक करना अपराध है. शर्मनाक.’ बढ़ते विरोध के बाद मीडिया पोर्टल ने वह पोस्ट हटा दिया. फैंस ने सोनाक्षी के साहस की सराहना की और कहा कि किसी का इस मुद्दे पर खुलकर बोलना बेहद जरूरी था.



