परिवार और दोस्तों संग होगा ग्रैंड सेलिब्रेशन
बॉलीवुड के बादशाह’ दिन खान ‘किय ऑफ रोमांस और न जाने ऐसे कई सारे टाइटल्स से जाने जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान आज 60 वर्ष के हो गए है. हर साल की तरह इस वर्ष भी उनके जन्मदिन को लेकर उनके तमाम प्रशंसकों में उत्साह है. शाहरुख भी अपने बर्थडे को विछले कई वर्षों से पहले अपने परिवार, दोस्त और फिर फैन्स के साथ मनाते आए है. इस बार भी वे इस परंपरा को कायम रखेंगे, जानकारी के मुताबिक, हर बार ये मन्नत बंगले पर अपना जन्मदिन मनाते आए है ताकि वे परिवार और कैस को समय दे सके लेकिन क्योंकि इस बार उनकी बगले पर रेनोवेशन का काम जारी है, इसके चलते वे अलीबाग स्थित अपने फार्महाउस पर बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे
अलीबाग में रखी बर्थडे पार्टी
शनिवार की शाम को ही शाहरुख के करीबी दोस्त फराह खान, करण जौहर, नव्या नवेली नंदा और अनन्या पांडे सहित अन्य सेलिब्रिटीज मुंबई से अलीबाग के लिए रवाना हो गए थे ताकि वे एक्टर के जन्मदिन की रात को उनके साथ सेलिब्रेट कर सके. खबर है कि अलीबाग स्थित अपने आलीशान फार्महाउस पर शाहरुख ने शानदार ढंग से तैयारियां करवाई थीं, जहां में दिलचस्प पकवान और स्विमिंग पूल साइड पार्टी का आनंद ले सकें. एक्टर के फार्महाउस पर प्राइवेट बीच ग्यू भी है जिससे जश्न का माहौल दोगुना हुआ.
‘किंग’ की झलक का इंतजार
आमतौर पर शाहरुख अपने जन्मदिन पर किसी न किसी तरह से अपने फैंस को तोहफा देते आए हैं. अपनी फिल्मों की घोषणा से लेकर टेलर लॉन्च तक वे अपने फैंस को सरप्राइज देते आए हैं. उम्मीद की जा रही है कि
वे आज अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘किंग’ की एक झलक फैंस को दिखा सकते हैं. शाहरुख की ये फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं जिसमें दीपिका पादुकोण, अरशद वारसी, अनिल कपूर, जयदीप अहलावत सहित अन्य कलाकार नजर आएंगे. ये फिल्म 2026 में रिलीज होगी



