कोलकाता, मौसम विभाग ने उत्तर बंगाल के कई जिलों में अगले 24 घंटों में मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है. यह चेतावनी ऐसे समय में जारी की गयी है जब भीषण चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का प्रभाव मध्य छत्तीसगढ़ पर बना हुआ है और इसके पूर्वी उत्तर प्रदेश से होते हुए बिहार की ओर बढ़ने की संभावना है. तूफान ने आंध्र प्रदेश में दस्तक दी थी और अब इसकी गति धीमी पड़ रही है. अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग और दार्जिलिंग जिलों के कुछ हिस्सों में तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान की आशंका है और इसके मद्देनजर ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है. वहीं मोंथा तूफान का असर यूपी, बिहार से लेकर उत्तर भारत के अन्य राज्यों में देखने को मिल रहा है. इसका असर दिल्ली में भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली में बीते दो तीन दिनों से धूप नहीं खिली है. पूरे दिन धुंध देखने को मिलती है. वहीं, हल्की सर्दी भी लोगों को महसूस हो रही है.



