मुंबई, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, जो जल्द ही अपना 90वां जन्मदिन मनाने वाले हैं, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं. जैसे ही उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आई, उनके प्रशंसकों उनकी सेहत को लेकर चिंतित हो उठे. हालांकि, अभिनेता से जुड़े सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि वे बिल्कुल स्वस्थ हैं और वे केवल नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल में हैं. सूत्रों के अनुसार, धर्मेंद्र इस सप्ताह की शुरुआत में अस्पताल में भर्ती हुए ताकि वे अपने सभी मेडिकल टेस्ट एक साथ पूरा कर सकें. एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘धर्मेंद्र जी अक्सर ऐसे रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल जाते हैं.
ब्रीच कैंडी में भर्ती, फैंस घबराए
इस बार उन्होंने खुद फैसला किया कि रोज आने-जाने के बजाय कुछ दिनों तक अस्पताल में रहकर सभी जांच पूरी कर ली जाए. धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल और बॉबी देओल, जो फिलहाल अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं, अपने पिता की सेहत पर लगातार नजर रखे हुए हैं और सभी जांचों की जानकारी ले रहे हैं.
बता दें कि धर्मेंद्र, जिनकी शादी अभिनेत्री और राजनेता हेमा मालिनी से हुई है, दिसंबर में 90 वर्ष के हो जाएंगे. अप्रैल में उन्होंने मोतियाबिंद की सर्जरी कराई थी. काम के मोर्चे पर, वे हाल ही में फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया (2024) में नजर आए थे.
अब वे श्रीराम राघवन निर्देशित फिल्म ‘इक्कीस’ में नजर आएंगे, जो परमवीर चक्र विजेता अरुण खेतरपाल के जीवन पर आधारित है. फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी.



