भंडारा, महाराष्ट्र राज्य अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष तथा सदस्य (सचिव दर्जा) धर्मपाल मेश्राम 31 अक्टूबर को भंडारा जिले के दौरे पर रहेंगे. सुबह 11:00 बजे, अनुसूचित जाति आयोग, मुंबई की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागृह हॉल में जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक होगी. दोपहर 12:00 बजे जिलाधिकारी कार्यालय के सभागृह में दूसरी समीक्षा बैठक होगी. दोपहर 1:00 बजे आयोग की अध्यक्षता में नगर परिषद भंडारा के मुख्याधिकारी के साथ बैठक व चर्चा की जाएगी. इसके बाद दोपहर 2:30 बजे, सहायक आयुक्त, समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत आने वाले अनुदानित वसतिगृह एवं आश्रमशालाओं का प्रत्यक्ष दौरा व निरीक्षण किया जाएगा. दोपहर 3:00 बजे जिला समाज कल्याण अधिकारी के अधीन संचालित अनुदानित वसतिगृह एवं आश्रमशालाओं का भी निरीक्षण किया जाएगा.


 
                                
                              
		 
		 
		
