राहुल का मोदी-नीतीश पर आरोप
दिल्ली राहुल गांधी ने बिहार में शिक्षा, रोजगार और मानव विकास की स्थिति पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है कि मोदी-नीतीश सरकार ने युवाओं की आकांक्षाओं का गला घोंट दिया है. उन्होंने कहा डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश को हर पैमाने पर गर्त में धकेल दिया है. राहुल गांधी ने दिल्ली में पढ़ाई कर रहे बिहार के कुछ युवाओं के साथ संवाद का एक वीडियो ‘एक्स’ पर साझा किया है. राहुल गांधी ने
सोशल मीडिया मंच
‘एक्स’ पर पोस्ट
किया, “कुछ दिनों पहले बिहार के युवाओं से बहुत दिलचस्प बातचीत हुई, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार हर मुद्दे पर. इन सबकी दुर्दशा के लिए सिर्फ भाजपा-जद (यू) सरकार गुनहगार है. उन्होंने दावा किया, पिछले 20 वर्षों में किस तरह मोदी-नीतीश सरकार ने प्रदेश को लावारिस छोड़ दिया है और हर पैमाने पर गर्त में धकेल दिया है. राहुल गांधी ने बिहार में शिक्षा की स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा, “कक्षा 9-10 में ‘ड्रॉपआउट’ के मामले में बिहार का 29 राज्यों में 27वां स्थान है. कक्षा 11-12 में प्रवेश की दर के मामले में 28वां स्थान है. महिला साक्षरता के मामले में 28वां स्थान है.’ कांग्रेस नेता ने रोजगार की स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि सेवा क्षेत्र में रोजगार को लेकर बिहार का 29 राज्यों में
21वां स्थान है.



