नागपुर, अमरावती से नागपुर तक किसान नेता और प्रहार जनशक्ति पार्टी के संस्थापक बच्चू कडू के नेतृत्व में हजारों किसानों का ट्रैक्टर मोर्चा निकला, यह मोर्चा सोमवार को कड़ के पैतृक गांव से निकला, मंगलवार को वर्धा से बुटीबोरी होते हुए मोर्चा नागपुर पहुंचा. कड़ ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर वादे पूरे नहीं हुए तो आंदोलन और उग्र होगा. बच्चू ने 5 बजे तक का समय सरकार को दिया था. इससे पहले मुख्यमंत्री ने बैठक का आयोजन कर बच्चू कड़ को आमंत्रित किया था. कड़ इस बैठक में
पीछे नहीं हटेंगे उधर सुबह वर्धा में संवादाताओं से बात करते हुए कड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मोबाइल पर चर्चा हुई है. अब किसी समिति की जरूरत नहीं है किसानी को न्याय दिलाए बिना हम पीछे नहीं हटेंगे. अब हम किसी समिति के गठन का इंतजार नहीं करेंगे, हमें मुंबई बुलाने के बजाय सीएम अपने लोगों को हमारे पास भेजें.
देर रात तक जुटे रहे बुटीबोरी में सुबह 10 बजे से लेकर देर रात तक
लंबा जाम लगा रहा, इस वजह से स्थानीय नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, बुटीबोरी से शाम को मोर्चा नागपुर के खापरी में पहुंचा, समाचार लिखे जाने तक बच्चू की घोषणा के अनुसार सीएम आवास के घेराव करने पर वे अड़े रहे. हालांकि बच्चू ने घोषणा की थी कि गुरिल्ला पद्धति से तरीके से सीएम आवास पर हल्ला बोलेंगे. पुलिस ने सीएम के दोनों आवासों पर बंदोबस्त बढ़ा दिया.
नहीं गए और उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें बैठक में बुलाकर गिरफ्तार करने का षड्यंत्र रचा गया था.



