Punjab National Bank
मुंबई. सार्वजनिक क्षेत्र पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) अब डिजिटली सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) खाता खोलने की क सुविधा प्रदान कर रहा है. यह पहल पीएनबी के मौजूदा ग्राहकों और क बैंक के नए ग्राहकों, दोनों के लिए आसानी से ऑनलाइन खाता कें खोलने की सुविधा प्रदान करेगी. नया डिजिटल पीपीएफ प्लेटफॉर्म मा हर भारतीय के लिए लंबी अवधि रा के निवेश उत्पादों को सुलभ बनाने गो की पीएनबी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. बैंक के मुख्य महाप्रबंधक अ सुरेश कुमार राणा ने कहा कि हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि ख पीपीएफ का लाभ हमारे देश के हर कोने तक पहुंचे. यह सुविधा से एक कागज रहित प्रक्रिया है. बैंक के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग क करके कोई भी नया पीपीएफ खाता तत्काल खोल सकता है.



