पटना = केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने आगामी चुनावों के लिए एनडीए के मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में नीतीश कुमार के नाम का स्पष्ट समर्थन किया है. पासवान ने घोषणा की कि उनके सभी विधायक नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री बनाने का समर्थन करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि 2020 में जब वह अकेले चुनाव
लड़े, तब भी एनडीए ने सरकार बनाई थी और अब तो एनडीए पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है. और यह पांच दलों का एक ‘स्ट्रांग विनिंग कॉम्बिनेशन’ है. चिराग ने महागठबंधन पर जमकर हमला बोला.
2030 में सीएम बनने की ख्वाहिश
पासवान ने तेजस्वी और राहुल गांधी द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर के शीर्षक को ‘चुराने’ के प्रयासों पर गहरा दुःख व्यक्त किया. नीतीश के पैर छूने पर पासवान ने इसे अपने संस्कार बताया और कहा कि उम्र और तजुर्बे में बड़े होने के नाते वे उनका सम्मान करते हैं. 2030 में वह मुख्यमंत्री बनना चाहेंगे, क्योंकि उनका विजन हमेशा ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ रहा है.



