मतभेदों को मिटाने की अपील
बीड, महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे ने आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे का समर्थन किया और अपील की कि मराठा और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदायों को मिलकर अपने मतभेद सुलझाने चाहिए. परली में रविवार को भाजपा के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुंडे ने कहा, पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने जो बयान दिए, उनको गलत तरीके से पेश किया गया और उन्होंने कभी भी मनोज जरांगे के खिलाफ कुछ नहीं कहा. कार्यक्रम में मनोज जरांगे भी मौजूद थे. इस दौरान पंकजा मुंडे ने मराठा और ओबीसी समुदायों के बीच मित्रता और एकता की बात की और दोनों पक्षों से बढ़ते सामाजिक मतभेदों को मिटाने की अपील की. उन्होंने कहा, मैंने मनोज जरांगे के खिलाफ कुछ नहीं कहा है. मेरे लोकसभा चुनाव के दौरान के भाषण को गलत समझा गया. अगर वह फिर से अनशन पर बैठते हैं तो मैं बतौर कैबिनेट मंत्री उनसे मिलने जाने को तैयार हूं लेकिन मैं कानून की मर्यादा से बाहर कोई कदम नहीं



