भंडारा — प्रभाग क्रमांक १०
तुरंत कार्रवाई : मदीना मस्जिद परिसर का कचरा 24 घंटे में साफ
भंडारा शहर के प्रभाग क्रमांक 10 में मदीना मस्जिद के सामने तथा आसपास के वार्ड में कई दिनों से कचरा जमा हो रहा था। लगातार बदबू, गंदगी और मच्छरों के कारण नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। यह समस्या स्थानीय नागरिकों ने पत्रकार शमशेर ख़ान के संज्ञान में लाई।
शमशेर ख़ान ने तुरंत भंडारा नगर परिषद के मुख्याधिकारी करणकुमार चौहान से संपर्क कर पूरी स्थिति से अवगत कराया और सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की।
मुख्याधिकारी चौहान सर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए केवल 24 घंटे के भीतर कचरा पूरी तरह साफ करवाया। सफाई दल मौके पर पहुंचा और पूरे क्षेत्र की स्वच्छता सुनिश्चित की गई।
⸻
नागरिकों की ओर से आभार
प्रभाग क्रमांक 10 के नागरिकों ने
पत्रकार शमशेर ख़ान
नगर परिषद मुख्याधिकारी करणकुमार चौहान
का समय पर कार्यवाही करने के लिए विशेष आभार व्यक्त किया है।


