शमशेर ख़ान की ख़ास ख़बर
B.S. Crime India News | आवाज़ भंडारा
प्रभाग क्रमांक १३ से मोहसिन काज़ी की संभावित उमेदवारी की चर्चा तेज़
भंडारा नगरपरिषद के प्रभाग क्रमांक १३ में आगामी चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। इसी बीच मोहसिन काज़ी का नाम संभावित उम्मीदवारों में गंभीरता से लिया जाने लगा है।
मोहसिन काज़ी लंबे समय से समाजसेवा और स्थानीय मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं। प्रभाग में पाणीपुरवठा, साफ-सफाई, रस्ते, स्ट्रीट लाईट तथा शासकीय योजनाओं का लाभ नागरिकों तक पहुँचाने के लिए वे लगातार प्रयासरत रहे हैं। उनकी कार्यशैली “प्रत्यक्ष काम और परिणाम” पर आधारित मानी जाती है।
नागरिकों की समस्याओं को नजदीक से समझना
प्रशासन से लगातार संवाद व फॉलोअप
जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना
युवाओं और सामान्य नागरिकों में मजबूत जनसंपर्क
इन कारणों से मोहसिन काज़ी का नाम प्रभाग में लोकप्रियता हासिल करता दिखाई दे रहा है।
नागरिकों का कहना है कि,
“प्रभाग क्रमांक १३ में ऐसे प्रतिनिधि की ज़रूरत है जो केवल वादे नहीं, बल्कि ज़मीनी स्तर पर काम कर सके। मोहसिन काज़ी जैसा सक्रिय व्यक्ति जनहित के लिए उपयुक्त है।”
इस संभावित उमेदवारी को लेकर स्थानीय राजनीतिक वातावरण में चर्चाओं ने एक नया मोड़ ले लिया है।


