शमशेर ख़ान की ख़ास ख़बर
B.S. Crime India News | आवाज़ भंडारा
प्रभाग क्रमांक ६ से इकराम ख़ान की संभावित उमेदवारी पर चर्चा तेज़
भंडारा नगर परिषद के प्रभाग क्रमांक ६ में चुनावी तैयारियाँ तेज़ होने लगी हैं। इसी बीच स्थानीय नागरिकों और कार्यकर्ताओं के बीच इकराम ख़ान का नाम एक सक्रिय और योग्य संभावित उम्मीदवार के रूप में तेजी से आगे आ रहा है।
इकराम ख़ान लंबे समय से क्षेत्र में रहकर लोगों की समस्याएँ सुनते और उनकी निवारण के लिए प्रशासनिक स्तर पर सतत प्रयास करते रहे हैं। पानी की समस्या हो, नालियों की सफाई, स्ट्रीट लाइट, रास्तों की मरम्मत या फिर लाभार्थियों तक सरकारी योजनाएँ पहुँचाने की बात — हर क्षेत्र में उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई है।
⸻
इकराम ख़ान के काम करने की शैली
आम नागरिकों की समस्या को नज़दीक से समझना
अधिकारियों से लगातार संपर्क कर समाधान निकालना
गरीब, जरूरतमंद और वृद्ध लोगों को योजनाओं का वास्तविक लाभ दिलाना
युवाओं में मजबूत पकड़ और जनसंपर्क का दायरा
इन गुणों की वजह से इकराम ख़ान धीरे-धीरे प्रभाग क्रमांक ६ में लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं।
⸻
नागरिकों की प्रतिक्रिया :
“प्रभाग क्रमांक ६ को ऐसे प्रतिनिधि की ज़रूरत है जो सिर्फ़ बोलने वाला नहीं बल्कि ज़मीन पर उतरकर काम करने वाला हो। इकराम ख़ान जैसे सक्रिय और मिलनसार युवक से लोगों को उम्मीदें हैं।”
इकराम ख़ान के नाम की चर्चा बढ़ने से स्थानीय राजनीति में हलचल तेज़ हो गई है और नागरिकों में भी सकारात्मक प्रतिक्रियाएँ देखने को मिल रही हैं।


