भंडारा, मोहाडी तहसील के अंतर्गत आने वाली कई ग्राम पंचायतों का कार्यकाल फरवरी 2026 में समाप्त हो रहा है. हालांकि अब तक वार्ड सदस्य आरक्षण की घोषणा नहीं की गई है, जिससे यह सवाल उठने लगा है कि क्या निर्धारित समय पर ग्राम पंचायत चुनाव हो पाएंगे. सरपंच पद का आरक्षण पहले ही घोषित किया जा चुका है, जिसके अनुसार सरपंच पद के संभावित उम्मीदवारों ने अपनी चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं. लेकिन जब तक वार्ड सदस्य आरक्षण घोषित नहीं होता, तब तक चुनाव प्रक्रिया शुरू होना मुश्किल दिखाई दे रहा है. यही कारण है कि समय पर पंचायत चुनाव होने को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. स्थानीय नागरिकों और संभावित उम्मीदवारों में इस बात को लेकर नाराजगी बढ़ रही है कि
चुनाव विभाग की ओर से अभी तक वार्ड सदस्य आरक्षण की लॉटरी निकालने की तारीख भी तय नहीं की गई है. इससे सरपंच पद के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवारों की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है.
इस बार सीधे होगा सरपंच का चुनाव: जिन ग्राम पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है उनमें पिछली बार सरपंच का चयन सदस्यों के माध्यम से किया गया था, लेकिन इस बार सीधे ग्रामवासी अपने सरपंच का चुनाव करेंगे.
इसलिए गांव में इस चुनाव को लेकर उत्सुकता अधिक है और ग्रामीण यह जानने को बेताब हैं कि चुनाव आखिर कब होंगे. मोहाडी तहसील के जांभोरा/किसनपुर, केसलवाडा / लेंडेझरी, पांजरा/बोरी, खडकी डोंगरदेव, देव्हाडा/नरसिंगटोला सहित नदी पार के बारह ग्राम पंचायतों का भी कार्यकाल जल्द समाप्त होने वाला है. यदि समय पर चुनाव नहीं हुए तो इन ग्राम पंचायतों पर प्रशासक की नियुक्ति करनी पड़ेगी. उम्मीदवारों ने चुनाव विभाग से मांग की है कि शीघ्र ही वार्ड सदस्य आरक्षण की लॉटरी निकालने की तारीख तय की जाए, आरक्षण सूची जारी की जाए और समय सीमा के भीतर ग्राम पंचायत चुनाव संपन्न कराए जाएं, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बाधा न आए और ग्रामीण अपने प्रतिनिधि खुद चुन सकें.



