केस में आया नया मोड़
मुंबई. बॉलीवुड के दिवंगत स्टार सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. केंद्रीय जांच ब्यूरो की क्लोजर रिपोर्ट को सुशांत के परिवार ने सिरे से खारिज कर दिया है. परिवार का आरोप है कि यह रिपोर्ट अधूरी, ऊपरी और सबूतों से रहित है, जिसमें जांच की कई कमियां हैं. वकील वरुण सिंह के माध्यम से परिवार ने स्पष्ट किया है कि वे इस रिपोर्ट को कोर्ट में चुनौती देंगे और न्याय के लिए लड़ाई जारी रखेंगे. सुशांत के परिवार ने सीबीआई की रिपोर्ट को अधूरा करार दिया है. वकील वरुण सिंह ने कहा कि अगर एजेंसी को सच निकालना था, तो चैट्स, तकनीकी रिकॉर्ड्स, गवाहों के बयान, मेडिकल रिकॉर्ड्स सब कोर्ट में पेश करते. लेकिन कुछ नहीं किया. यह रिपोर्ट सिर्फ दिखावा है, जो कोर्ट में टिकेगी नहीं. हम रिपोर्ट को कोर्ट में चुनौती देंगे. ऐसे में सुशांत का परिवार अब प्रोटेस्ट पिटिशन दाखिल कर कोर्ट से आगे जांच की मांग करेगा. सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में कहा कि रिया चक्रवर्ती के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला.
अपार्टमेंट में फंदे से लटका पाए गए थे सुशांत
यह मामला सुशांत की मौत के पांच साल बाद भी सुर्खियों में बना हुआ है. 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में सुशांत को फंदे से लटका पाया गया था. शुरुआत में इसे आत्महत्या माना गया, लेकिन उनके पिता केके सिंह ने पटना में एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और अन्य पर आत्महत्या के लिए उकसाने, आर्थिक धोखाधड़ी और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए गए. रिया ने भी मुंबई में काउंटर कंप्लेंट दर्ज कराई, जिसमें सुशांत की बहनों पर फर्जी मेडिकल प्रिर्सक्रिप्शन के जरिए दवाइयां देने का आरोप लगाया गया. यह केस न सिर्फ एक मौत की जांच है, बल्कि बॉलीवुड की पारदर्शिता और न्याय व्यवस्था पर सवाल भी उठाता है.



