पथनमथिट्टा, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु की सुरक्षा में उस समय गंभीर चूक हुई जब वे सबरीमाला के दर्शन करने जा रही थीं. उनके हेलिकाप्टर के लिए केरल के प्रमादोम स्टेडियम में बनाया गया हैलिपैड लैडिंग के समय ही धंस गया, जिससे वायुसेना का हैलिकाप्टर कीचड़ में जा धंसा. इस घटना में द्रौपदी मुर्मू बाल-बाल बच गईं. राष्ट्रपति
चार दिनों की आधिकारिक यात्रा पर केरल में हैं. इसी दौरान उनका सबरीमाला मंदिर में दर्शन का भी कार्यक्रम था. प्रशासन ने हेलीकॉप्टर को किसी तरह से धक्के मारकर सुरक्षित बाहर निकाला.

जल्दबाजी में हुआ निर्माण
प्रमादोम स्टेडिम में जिस जगह हेलीपैड बनाया गया था, वह हेलिकॉप्टर का भार सह नहीं पाया और जैसे ही लिकॉप्टरह ने टचडाउन किया, वहां गड्ढे बन गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से दावा किया गया है कि हेलिपैड का निर्माण जल्दबाजी में किया गया था. अधिकारी के अनुसार खराब मौसम की वजह से निलक्कल की जगह प्रमादोम स्टेडियम को लैंडिंग के लिए चुना गया. इसलिए मंगलवार रात को ही इसका निर्माण किया गया था और कॉन्क्रीट नहीं सूख पाने की वजह से यह घटना हो गई.