बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी ने 20 अक्टूबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. दिवाली पर आई इस दुखद खबर से सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. फिल्मी सितारे भी असरानी के निधन से स्तब्ध रह गए हैं और सोशल मीडिया के जरिए शोक संवेदना जाहिर कर रहे हैं.

बार नजर आएंगे असरानी
अभिनेता अक्षय कुमार ने एक भावुक संदेश साझा किया है, जिसमें उन्होंने असरानी की आखिरी फिल्मों के बारे में भी बता दिया है. अक्षय ने पोस्ट में लिखा, ‘असरानी जी के निधन पर स्तब्ध हूं. एक हफ्ते पहले ‘हैवान’ के दौरान हमने उन्हें गले लगाया था. बहुत प्यारे इंसान थे. उनकी कॉमिक टाइमिंग लाजवाब थी. ‘हेरा फेरी’ से ‘भागम भाग’, ‘दे दना दन’, ‘वेलकम’ और अब हमारी रिलीज न हुई ‘भूत बंगला’ और ‘हैवान’ तक… मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा और काम किया है.’ ‘भूत बंगला’ और ‘हैवान’ अक्षय कुमार
की आगामी फिल्में हैं, जिसमें असरानी भी हैं. अक्षय की ‘भूत बंगला’ हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें उन्हें जादूगर का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा. उनके अलावा फिल्म में वामिका गब्बी, तब्बू, परेश रावल, राजपाल यादव और असरानी अहम किरदार में हैं. ये फिल्म 2 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है. दूसरी ओर ‘हैवान’ भी हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें अक्षय के साथ सैफ अली खान मुख्य किरदार में हैं. प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में असरानी को आखिरी बार देखा जाएगा.