कॉमेडियन असरानी का निधन
मुंबई
फिल्म ‘शोले’ में सनकी जेलर की भूमिका निभाकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले और हास्य भूमिकाओं के लिए मशहूर दिग्गज अभिनेता असरानी का सोमवार को यहां एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 84 वर्ष के थे. पांच दशकों से अधिक समय तक कई फिल्मों में काम करने वाले अनुभवी अभिनेता गोवर्धन असरानी, जिन्हें लोकप्रिय रूप से असरानी के नाम से जाना जाता है, को ‘शोले’, ‘नमक हराम’ और ‘गुड्डी’ में उनके किरदारों के लिए याद किया जाता है. उनका निधन सोमवार को अपराह्न 3 बजे हुआ. चार दिन पहले उन्हें उपनगरीय जुहू स्थित भारतीय आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
