शमशेर ख़ान की ख़ास ख़बर
प्रभाग क्रमांक 13 से ‘मक़सूद भाई’ की उमेदवारी की चर्चा तेज
भंडारा के “लाड़ले जननेता” — हमेशा जनता की सेवा में सबसे आगे
भंडारा प्रतिनिधि | B.S. Crime India News
भंडारा नगर परिषद चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं, शहर में राजनीतिक हलचल तेज़ हो चुकी है। इस बीच प्रभाग क्रमांक 13 में जिस नाम की चर्चा सबसे अधिक हो रही है, वह है — मक़सूद भाई।
नागरिकों की छोटी हो या बड़ी कोई भी समस्या, सबसे पहले याद किए जाने वाले और तुरंत मदद के लिए मौजूद रहने वाले नेता के रूप में उनकी पहचान बनलेली आहे.
⸻
सेवा ही पहचान — “जनता का अपना नेता”
मक़सूद भाई ने पिछले कई वर्षों से बिना किसी पद के भी लोगों की सेवा को ही अपना धर्म माना है।
रात हो या दिन — बीमारी, प्रशासनिक परेशानी, स्वच्छता, पानी, रास्ते की समस्या या किसी नागरिक की व्यक्तिगत आपात स्थिति — हर जगह मक़सूद भाई सबसे पहले पहुँचते दिखे हैं।
⸻
क्यों बढ़ रहा है जनसमर्थन?
• हमेशा उपलब्ध रहने वाली कार्यशैली
• हर वर्ग के लोगों से आत्मीय संबंध
• समाज के दुख-दर्द को समझने वाली सोच
• समस्या का सिर्फ आश्वासन नहीं, समाधान
⸻
प्रभाग से गहरा रिश्ता
मक़सूद भाई का व्यवहार और लोगों से जुड़ाव सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि समर्पित जनसेवा का उदाहरण है।
इसी कारण से हर समाज, हर वर्ग और हर गली-मोहल्ले में उनका नाम सम्मान और विश्वास के साथ लिया जाता है।
⸻
संभावित उमेदवारी को मिल रहा है मजबूत समर्थन
जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहा है, प्रभाग 13 के नागरिकों की आवाज़ ज़ोर पकड़ रही है —
“जो सालों से हमारे बीच रहकर सेवा कर रहा है, वही हमारा सच्चा प्रतिनिधि हो सकता है।”
इसी भावना के चलते मक़सूद भाई का नाव संभावित उमेदवार म्हणून सबसे आगे माना जा रहा है।