शमशेर ख़ान की ख़ास ख़बर
B.S. Crime India News | आवाज़ भंडारा
प्रभाग क्रमांक ६ में शाहीन शेख की संभावित उम्मीदवारी पर चर्चा तेज़
भंडारा नगरपरिषद के प्रभाग क्रमांक ६ में आगामी चुनावी माहौल तेजी से गर्माने लगा है। इसी बीच शाहीन शेख का नाम संभावित उम्मीदवारों में प्रमुखता से उभरकर सामने आया है। सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय भूमिका और नागरिकों से गहरे जुड़ाव के चलते, उनके नाम की चर्चा स्थानीय राजनीतिक हलकों में ज़ोरों पर है।
शाहीन शेख लंबे समय से समाजसेवा और नागरिक मुद्दों में सक्रिय रही हैं। उन्होंने क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक योजनाओं व उपक्रमों में अहम भूमिका निभाई है। विशेष रूप से महिलाओं से जुड़े कार्य, स्वच्छता अभियान, नागरिक सुविधाएँ, और जनहित के मुद्दों पर उन्होंने लगातार पहल कर अपनी अलग पहचान बनाई है।
नागरिकों का कहना है —
“प्रभाग क्रमांक ६ को एक ज़मीनी स्तर पर काम करने वाला, समाजसेवी और सबको साथ लेकर चलने वाला चेहरा चाहिए — और शाहीन शेख इस छवि पर पूरी तरह खरी उतरती हैं।”
इसी कारण से शाहीन शेख की संभावित उम्मीदवारी ने प्रभाग क्रमांक ६ के स्थानीय राजनीतिक माहौल में नई हलचल और उत्सुकता पैदा कर दी है।