शमशेर ख़ान की ख़ास ख़बर
B.S. Crime India News | आवाज़ भंडारा
भंडारा — प्रभाग क्रमांक १३
प्रभाग क्रमांक 13 से अफसाना बेगम ताहिर शेख की संभावित उम्मीदवारी की चर्चा ज़ोरों पर
भंडारा नगरपरिषद के प्रभाग क्रमांक 13 में चुनावी सरगर्मी तेज़ होते ही स्थानीय स्तर पर नए नाम चर्चेत आले आहेत. इसी क्रम में अफसाना बेगम ताहिर शेख का नाम संभावित उम्मीदवार के रूप में प्रमुखता से उभरकर सामने आया है। सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय योगदान और नागरिकों से सतत संपर्क के कारण उनकी दावेदारी की चर्चा तेजी से बढ़ रही है।
अफसाना बेगम ताहिर शेख ने प्रभाग में लंबे समय से सामाजिक कार्य, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता और नागरिक सुविधाओं के मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभाई है। स्थानीय समस्याओं को प्रशासन तक पहुँचाने और उनके समाधान के लिए निरंतर पहल करने के कारण वे लोगों के बीच एक भरोसेमंद चेहरा बन चुकी हैं।
⸻
नागरिकों की प्रतिक्रिया
“प्रभाग क्रमांक 13 को एक ऐसी महिला नेतृत्व की ज़रूरत है जो जमीनी स्तर पर काम करे, लोगों की समस्याएँ समझे और निस्वार्थ भाव से प्रतिनिधित्व करे — और यह छवि अफसाना बेगम ताहिर शेख में स्पष्ट दिखाई देती है।”
⸻
इसी कारण उनकी संभावित उम्मीदवारी ने प्रभाग क्रमांक 13 में चुनावी चर्चा को नई दिशा देते हुए उत्सुकता और हलचल पैदा कर दी है।
⸻
शमशेर ख़ान
भंडारा | विशेष प्रतिनिधि
B.S. Crime India News | आवाज़ भंडारा