ईशान खट्टर अपनी फिल्म ‘होमबाउंड’ को लेकर सोशल मीडिया से लेकर फिल्मफेयर तक में सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म को फैंस पसंद कर रहे हैं. ‘होमबाउंड’ कमाई के मामले में फिल्म आज भी पीछे है, लेकिन इसी फिल्म को कान्स और टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपनी कहानी के लिए स्टैंडिंग ओवेशन मिली थी. फिल्म को लेकर शाहिद कपूर ने अपने छोटे भाई ईशान की खुलकर तारीफ की है.
आप पर मुझे गर्व है
शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया फोटो पोस्ट कर लिखा, ‘यह लड़का एक कलाकार है, जो घन से जुड़ा है. ईशान, मुझे आप पर गर्व है. तुम्हें एक एक्टर के तौर पर पहचान बनाते हुए और अपने काम को पूरी ईमानदारी से करते देखना खुशी की बात है.’
जान्हवी का किरदार
‘होमबाउंड’ फिल्म में विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर भी हैं. ये तीनों दोस्त ही सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, लेकिन फिल्म में ट्विस्ट तब आता है जब विशाल और ईशान दोनों को ही जान्हवी कपूर से प्यार हो जाता है.
