भंडारा तहसील के कारधा स्थित क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले स्कूल के छात्र-छात्राओं को लेकर गुरुवार, 16 अक्टूबर को दोपहर करीब 1.50 बजे के दौरान भंडारा से खमारी की ओर जा रही स्कूल वैन सुरेवाडा पुल पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई थी। इस हादसे में वैन। चालक व 6 बच्चों समेत कुल सात लोग घायल हो गए थे। घटना के बाद सभी घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही देर रात जिलाधिकारी सावनकुमार ने जिला अस्पताल पहुंचकर बच्चों के अभिभावकों से बातचीत की तथा डॉक्टरों से बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दुर्घटना में वैन चालक मांडवी निवासी उमेश पंजाब मेश्राम (25) तथा बच्चों में माटोरा निवासी अन्वेश योगेश भोयर, खमारी निवासी सानिध्य रामप्रकाश चोपकर, मांडवी के उर्वेश दीपक बेदरकर, सान्वि दीपक बेदरकर, रुद्राणी उमेश बेदरकर, गर्ग ईश्वर मेश्राम ऐसे कुल 7 लोग घायल हुए है।