भंडारा- बालाघाट मार्ग की मरम्मत के लिए निधि मंजूर फिर भी काम नहीं हुआ चालू
तुमसर (भंडारा)
भंडारा से मोहाडी होते हुए तुमसर तक जाने वाला मुख्य राजमार्ग पूरी तरह से उखड़कर गड्ढों में तब्दील हो चुका है। राजमार्ग के थोड़ी थोड़ी दूरी पर ही बड़े – बड़े, जानलेवा गड्ढे हैं। इस सड़क पर हर दिन सैकड़ों भारी वाहन तेज गति से चलते हैं। ग्राम बोथली और मोहगांव के मुख्य चौराहों के नागरिकों को गड्ढों से पटी सड़क से आना जाना करना पड़ता है। सड़क की बदहाल स्थिति और तेज रफ्तार से चलने वाले वाहनों के कारण यहां प्रति दिन छिटपुट दुर्घटनाएं हो रही हैं। प्रशासन की अनदेखी से नागरिकों में रोष दिखाई दे रहा है। किसान और स्कूली छात्रों का यह मुख्य मार्ग है। इस मार्ग से
ओवरलोड वाहनों के यातायात से सड़क जर्जर अवस्था में पहुंच गई है। बारिश के मौसम में सड़क पर पड़े गड्ढे पानी से भर जाते हैं। वाहन चालकों को इसका अनुमान नहीं होने से दुर्घटनाएं हुई। दूसरी और भंडारा बालाघाट मार्ग की मरम्मत के लिए निधि मंजूर होने के बाद भी काम की शुरुआत नहीं हुई है।
जल्द सड़क की मरम्मत करें
तुमसर से भंडारा जाने वाला मुख्य राजमार्ग है। सड़क पर बहुत बड़े-बड़े गड्ढे हैं। यहां कई दुर्घटनाएं घटित हुई हैं। इसके बावजूद प्रशासन मौन है। सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत की आवश्यकता है।
