आलिया भट्ट और परिणीति चोपड़ा ने लगभग एक ही समय पर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और तब से दोनों के बीच एक अच्छी बॉन्डिंग देखी गई है. अब जब परिणीति जल्द ही मां बनने जा रही है, तो पहले से मां बन चुकीं आलिया ने उन्हें एक बेहद प्यारा तोहफा भेजा है. परिणीति ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आलिया द्वारा भेजे गए गिफ्ट की एक झलक साझा की, ये तोहफा आलिया के कि-केयर ब्रांड से था. जो बच्चों की जरूरतों और केयर पर आधारित है. परिणीति ने प्यारे अंदाज में लिखा, ‘बैंक यू, मामा!’ इस पोस्ट के बाद फैस और
सेलेब्स ने आलिया की इस खूबसूरत जेस्वर की तारीफ की. अगस्त में अनाउंस की थी प्रेग्नेंसी
परिणीति और उनके पति राघव चड्डा ने इस साल अगस्त में अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी साझा की थी. उन्होंने एक बेहद क्यूट पोस्ट के जरिए यह खबर दी थी. पहली तस्वीर में एक केक नजर आया, जिस पर लिखा था-‘ 1 + 1 = 3’ और उसमें नन्हे पैरों का डिजाइन भी बना था. दूसरी क्लिप में परिणीति और राघव एक पार्क में टहलते नजर आ रहे थे, हाथ में हाथ डाले. पोस्ट के कुछ ही मिनटों में बधाइयों की बाढ़ आ गई. सोनम कपूर ने लिखा, ‘बधाई हो.’ तो वहीं भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत, हुमा कुरैशी और निमरत कौर ने भी शुभकामनाएं दीं. नेहा धूपिया ने लिखा, ‘खेर से सारी
