मेक इन इंडिया का है प्रतीक
पुणे = ब्ल्यू एनर्जी मोटर्स द्वारा
निर्मित स्वैपेबल बैटरी वाली इलेक्ट्रिक ट्रक ‘रिवॉल्यूशन ऑन व्हील्स’ है. इस ट्रक में उपयोग की गई तकनीक और कार्यक्षमता को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में यह क्षेत्र तेजी से विस्तार करेगा. राज्य सरकार मुंबई, पुणे इलेक्ट्रिक कॉरिडोर की तर्ज पर अन्य कॉरिडोर बनाने के लिए हरसंभव सहयोग करेगी. यह जानकारी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दी. मुख्यमंत्री फडणवीस पुणे के निघोजे में आयोजित ब्ल्यू एनर्जी मोटर्स ईवी ट्रक के शुभारंभ के मौके पर बोल रहे थे. इस मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने खुद ट्रक भी चलाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में मालवाहक ट्रक से बड़े पैमाने पर कार्बन उत्सर्जन होता है.
सीएम ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन क्षेत्र में इलेक्ट्रिक ट्रक की आवश्यकता थी. ब्ल्यू एनर्जी ने “मेड इन इंडिया संकल्पना के अनुरूप अत्याधुनिक तकनीक से यह ट्रक विकसित किया है, जो ‘मेक इन इंडिया’ अभियान का प्रतीक है. इलेक्ट्रिक ट्रक के लिए आवश्यक जटिल अभियांत्रिकी और संपूर्ण तकनीकी उत्पादन महाराष्ट्र, विशेष रूप से पुणे में होना गर्व की बात है. इस प्रकल्प के लिए दावोस आर्थिक परिषद में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे, बाद कंपनी ने तेज गति से प्रकल्प को पूरा किया. महाराष्ट्र सरकार ने ईवी क्षेत्र के प्रोत्साहन के लिए इलेक्ट्रिक वाहन नीति और वैकल्पिक ईंधन नीति लाग की है.
