भंडारा से खमारी की ओर जा रही स्कूल वैन सुरेवाड़ा पुल पर पलट गई। इस घटना में वैन चालक समेत छह विद्यार्थी घायल हो गए। घटना गुरुवार, 16 अक्टूबर को दोपहर 1.50 बजे हुई। इस घटना में वैन में बैठे विद्यार्थी बाल-बाल बच गए। घायल विद्यार्थियों को तुरंत एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां विद्यार्थियों की हालत खतरे से बाहर है। भंडारा तहसील के तहत आने वाले कारधा के क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले स्कूल के विद्यार्थियों को गुरुवार को छोड़ने के लिए ओमनी वैन क्रमांक एमएच 49 बीबी 5884 भंडारा से खमारी की ओर जा रही थी। सुरेवाड़ा पुल पर अचानक वाहन पर से चालक का नियंत्रण छूट गया और वैन पुल से नीचे गिर गई। वैन चालक के साथ ही वैन में बैठे छह विद्यार्थियों को चोटें आयीं। घटना की जानकारी कारधा पुलिस को दी गई। सिपाही सचिन बावनकुले ने तुरंत रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य मुख्यपीठ नाणिजधाम की एम्बुलेन्स को बुलाया। सभी घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ इकठ्ठा हो गई थी, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर भीड़ को हटाया। इस मामले में आगे की जांच कारधा पुलिस कर रही है।

घायलों में इनका समावेश
वैन पलटने पर वैन का चालक भंडारा तहसील के मांडवी निवासी चालक उमेश पंजाब मेश्राम (25) को चोट आयी। वैन में बैठे माटोरा निवासी अन्वेश योगेश भोयर, खमारी निवासी सानिध्य रामप्रकाश चोपकर, मांडवी के उर्वेश दीपक बेदरकर, सान्वी दीपक बेदरकर, रुद्राणी उमेश बेदरकर, गर्ग ईश्वर मेश्राम मांडवी समेत कुल छह विद्यार्थियों का समावेश है।