शुरू हुआ ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’
नाकाडोंगरी (भंडारा) = जिले में ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ के तहत पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशु वंधत्व निवारण पखवाड़ा मनाया गया। विगत 2 से 16 अक्टूबर तक आयोजित इस पखवाड़े में तुमसर तहसील के ग्राम लोभी में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 63 पशुओं की जांच कर उपचार किया गया। जिनमें से 30 पशुओं की वंधत्व जांच, 14 की गर्भधारणा जांच, 6 का बंध्याकरण तथा 12 पशुओं का
औषधीय उपचार किया गया। इससे पूर्व शिविर का उद्घाटन जिप सदस्य राजू देशभ्रतार के हाथों उपसरपंच अशोक जगनिक की अध्यक्षता में किया गया। प्रमुख अतिथि के रूप में संदीप पंधरे, प्रभुदास देशमुख, रामेश्वर गहाणे और गिरधारी बोरकर उपस्थित थे। प्रस्तावना पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एल. के. बारापात्रे ने रखी। सफलतार्थ सिहोरा के डॉ. आशीष गटकल, कवलेवाडा के डॉ. लेहनदास मेश्राम, डॉ. ढवले, अश्विन कोडापे, कुंदन देशमुख, श्यामा नेवारे, मोहन कोकोडे और प्रकाश डहाके आदि का विशेष योगदान रहा।
