विधायक भोंडेकर ने पत्र परिषद में दी जानकारी
जिला प्रतिनिधि भंडारा. नगर परिषद
चुनावों में शिवसेना (शिंदे) पार्टी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी। पार्टी के वरिष्ठों के आदेश का पालन किया जाएगा। जिले की भंडारा, पवनी, तुमसर व साकोली नगर परिषद का चुनाव लड़ने की तैयारी की है। चुनाव को लेकर पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं की राय ली जा रही है। विकास के मुद्दों को ध्यान में रखकर यह चुनाव लड़ा जाएगा। यह जानकारी विधायक नरेंद्र भोंडेकर ने मंगलवार 14 अक्टूबर को विश्राम भवन में आयोजित पत्र परिषद में दी। भोंडेकर ने कहा कि भंडारा शहर में भूमिगत गटर योजना का काम शुरू है। शहर के विकास के लिए भूमिगत गटर होना जरूरी है। एक बार गटर लाइन और पेयजल लाइन बिछा दी गई तो 50 वर्षों तक सड़क खोदने की जरूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन बारिश के
चलते पिछले ढाई माह में नागरिकों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। नागरिक अपने घरों तक पहुंचते समय परेशान हुए, लेकिन बारिश में सड़कों
का काम नहीं हो सका। नागरिकों क हुई परेशानी के लिए खेद व्यक्त करते है। आने वाले दो माह में सड़कों की स्थिति बदलेगी।
पालकमंत्री के सामने रखी महिला अस्पताल शुरू करने की मांग
विधायक भोंडेकर ने बताया कि महिला अस्पताल की इमारत में वैद्यकीय महाविद्यालय शुरू किया गया। ऐसे में महिला अस्पताल शुरू होने में विलंब हुआ। यह मुद्दा पालकमंत्री डा. पंकज भोयर के सामने रखा। उन्होंने बैठक लेकर आने वाले दिनों में महिला अस्पताल शुरू करने का आश्वासन दिया है।
