मुंबई
किसानों व विकलांगों के मुद्दों को लेकर आक्रामक तेवर अपनाने वाले पूर्व राज्य मंत्री व प्रहार जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष बच्चू कडू को महायुति सरकार ने झटका दिया है. मुंबई के नरीमन प्वाइंट स्थित एलआईसी के सामने उन्हें दिया गया कार्यालय वापस ले लिया
गया है. तत्कालीन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यह जमीन कडू की पार्टी को देने की पेशकश की थी. राज्य सरकार ने मंत्रालय के पास योगक्षेम के सामने जनता दल सेक्युलर पार्टी के लिए 900 वर्ग फीट जमीन उपलब्ध कराई है. इसमें से 200 वर्ग फीट ज़मीन जेडीयू के लिए आरक्षित थी और बाकी 700 वर्ग फीट जमीन तत्कालीन एकनाथ शिंदे सरकार ने प्रहार जनशक्ति पार्टी के कार्यालय के लिए दी थी.
