पथक का मार्गदर्शन तामसवाडी शाला में दामिनी
भंडारा = हरदोली केंद के तामसवाडी जिला परिषद उच्च प्राथमिक शाला में दामिनी पथक ने दौरा करके मार्गदर्शन किया। भंडारा जिला दामिनी पथक के सुभाष मस्के, महिला पुलिस ममताज शेख ने तामसवाड़ी जिला परिषद उच्च प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों को महिला सुरक्षा, किशोरियों लड़कियों की सुरक्षा, गुड टच-बैड टच एवं भरोसा सेल के बारे में विस्तृत
जानकारी दी। सभाष मस्के ने साइबर अपराध बाल अपहरण के बारे में उदाहरण देकर जानकारी दी। कार्यक्रम का आयोजन मुख्याध्यापक पटले के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका किरण बडवाईक ने किया। आभार विलास गोरे ने माना। इस अवसर पर नवले, शीतल बनकर, श्रृति मारबते उपस्थित थे। सफलतार्थ सानिया बनकर, मोनाली मासुरकर, रुचि ईखार, मुस्कान बनकर, शिवम ठाकरे, वेदांश गोंडाने, उर्वशी काटवले, अवनी भोयर, निधी बनकर ने सहयोग किया।
