पालकमंत्री ने नियोजन समिति की बैठक में दिए निर्देश
भंडारा. जिले में स्कूलों तथा नई कक्षाओं के निर्माण के प्रस्तावों के साथ-साथ नए अस्पताल के निर्माण के लिए आवश्यक भूमि के लिए जिलाधिकारी बैठक लेकर इस संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ऐसे निर्देश पालकमंत्री डा. पंकज भोयर ने रविवार को आयोजित जिला नियोजन समिति की बैठक में दिए। इसके साथ ही जिले के सर्वांगीण विकास के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा सुझाए गए कार्यों की सूची प्रस्तुत करने के आदेश दिए। जिला नियोजन भवन में आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से जिप अध्यक्ष कविता उईके, सांसद डॉ. प्रशांत पडोले, विधायक नरेंद्र भोंडेकर, विधायक नाना पटोले, जिलाधिकारी सावन कुमार, पुलिस अधीक्षक नूरुल हसन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मिलिंद कुमार सालवे और विभिन्न विभाग के अध्यक्ष प्रमुखता से उपस्थित थे। बैठक की शुरुआत में 6 जून, 2025 को हुई जिला नियोजन समिति की बैठक के कार्यवृत्त को रखा गया। इस समय सांसद पडोले ने भागडी गांव में जलजीवन मिशन द्वारा किए गए कार्यों के बारे में सवाल उठाए और दूषित पानी का मुद्दा रखा। इस गांव के नागरिकों को दुषित पेयजल मिलने की बात कही। जिस पर पालकमंत्री ने प्रशासन को मामले की जांच करने के निर्देश दिए और संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा। इस
अवसर पर 2024 25 में किए गए कामों की समीक्षा की गई। जिला योजना विकास समिति द्वारा प्राप्त कार्यों की समीक्षा जिला योजना अधिकारी तारकेश्वरी बोरी गट्टे द्वारा प्रस्तुत की गई। जिला वार्षिक योजना 2025 2026 के तहत कुल मंजूर राशि 276 करोड़ है। 1 अगस्त 2025 के सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, खरीद की अधिकतम सीमा 10% और पुनर्विनियोजन की अधिकतम सीमा 10 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि 30 सितंबर के अंत तक 276 करोड़ रुपये की मंजूर निधि का 30.76% खर्च किया गया था। पालकमंत्री भोयर ने इस समय विभागवार कार्यों की समीक्षा की। जिला परिषद अध्यक्ष कविता उईके ने जन कल्याणकारी कार्यों के लिए निधि की मांग की। पालकमंत्री ने इस पर ध्यान दिया और प्रशासन को सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा सामूहिक रूप से किए गए कार्यों की सूची पालकमंत्री कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिए। जब सांसद डॉ. पडोले ने आदिशक्ति शीतला माता मंदिर को ‘सी’ श्रेणी का तीर्थ स्थल घोषित करने की मांग की। पालकमंत्री ने भंडारा नगर परिषद प्रशासन को जल्द ही संबंधित स्थल का निरीक्षण करने तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करने और एक प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिया। इस दौरान जिला नियोजन भवन में स्थित पालकमंत्री कार्यालय का पालकमंत्री पंकज भोयर की उपस्थिति में उद्घाटन किया गया। नागरिक अपनी समस्या के लिए इस कार्यलय में संपर्क कर सकते हैं।
