भंडारा शहर के बाबा मस्तान शाह वार्ड में आयोजित बाल उत्सव शारदा मंडल के महाप्रसाद निर्माण के दौरान रविवार को बड़ा हादसा हो गया। 40 लीटर क्षमता वाले प्रेशर कुकर को खोलते ही जोरदार धमाका हुआ, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। इस हादसे में करीब 14 लोग झुलस गए, जिनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को तुरंत भंडारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

📝 घायल व्यक्तियों की सूची:
परवेज़ शेख, आशीष गणवीर, भावेश खंगार, रितेश सठावने, विक्की गणवीर, साधना गणवीर, गीता अम्बुलकर, ज्योति नन्हे, माया मारवाड़े, चिव मरवाड़े, सविता सठवाने सहित अन्य।
🏥 अस्पताल प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही जिला शल्य चिकित्सक डॉ. संदीप गजबिये एवं अतिरिक्त शल्य चिकित्सक डॉ. अतुल टेमबुर्णे तुरंत अस्पताल पहुंचे। दोनों वरिष्ठ चिकित्सकों ने स्वयं सभी घायलों की जांच की और उपचार में सक्रिय भूमिका निभाई।
घायलों में से 12 से 14 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि 6 लोगों को भर्ती रखा गया है — इनमें 4 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं। सभी की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। उनके चेहरे, हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों पर जलने के ज़ख्म हैं, जिनका जिला अस्पताल में कुशलतापूर्वक इलाज चल रहा है।

🏛️ जनप्रतिनिधियों का दौरा
इस हादसे की जानकारी मिलते ही कई जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे। इनमें जैकी रावलानी (भाजपा), जयश्री बोरकर (कांग्रेस महिला अध्यक्ष), खासदार प्रशांत पड़ोले, आमदार नरेंद्र भोंडेकर, माजी नगरसेवक शमीम शेख, राजू पटेल, डिम्मू शेख आदि ने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की और हरसंभव मदद का भरोसा दिया।
जिला शल्य चिकित्सक डॉ. संदीप गजबिये और डॉ. अतुल टेमबुर्णे की त्वरित एवं संवेदनशील सेवा की सराहना नागरिकों द्वारा की जा रही है। फिलहाल सभी घायलों की स्थिति स्थिर है, जिससे इलाके में राहत की लहर है।