श्रीनगर: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों का आतंकियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. हमले में 26 निर्दोष लोगों की हत्या के बाद सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 5 और आतंकियों के घरों को ध्वस्त कर दिया. अब तक कुल 7 आतंकियों के घर ध्वस्त कर दिए गए हैं. यह अभियान शोपियां, कुलगाम और पुलवामा में चलाया गया. शोपियां के छोटीपोरा गांव में लश्कर कमांडर शाहिद अहमद कुट्टे
का घर मलबे में तब्दील कर दिया गया. अधिकारियों के मुताबिक, कुट्टे पिछले 3-4 वर्षों से आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय था और कई हमलों का समन्वयक रहा है. कुलगाम के मतलाम इलाके में सक्रिय आतंकी जाहिद अहमद का घर भी ढहा दिया गया. पुलवामा के मुर्रन क्षेत्र में आतंकी अहसन उल हक का घर विस्फोट से उड़ाया गया. अहसन ने 2018 में पाकिस्तान में आतंकी प्रशिक्षण लिया था और हाल ही में घाटी में फिर से सक्रिय हुआ था.

अनंतनाग में 175 लोग हिरासत में
जम्मू कश्मीर पुलिस ने व्यापक तलाशी और घेराबंदी अभियान के तहत अनंतनाग में विभिन्न स्थानों पर कई छापे मारे. लगभग 175 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. यह छापेमारी सफाकदल, सौरा, पांडच बेमिना, शाल्टेंग, लाल बाजार और जदीबल क्षेत्रों सहित एक दर्जन से अधिक स्थानों पर की गई.