भंडारा: राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के सात सुरक्षित मातृत्व के लिए विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन और लाभसही तरीके से मिलने के कारण जिले में सुरक्षित प्रसव की संख्या बढ़ गई है. व्हील 2024 से फरवरी 2025 के बीच 11,376 महिलाओं ने सरकारी अस्पतालों में प्रसव करता कर सुरक्षित मातृत्व प्राप्त किया है. जिले में भंडारा में जिला सामान्य अस्पताल, तुमसर और साकोली में उप-जिला अस्पताल तथा पवनी अयाल, लाखांदर, लाखनी, मोहाडी पालांदूर और सिहोरा में 7 ग्रामीण अस्पताल हैं. जिला परिषद सकस्थ्य विभाग के अंतर्गत 33 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 193 उपकेंद्र कार्यरत हैं इन स्वास्थ्य संस्थानों के माध्यम से सुरक्षित मातृत्य अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें गर्भवती महिलाओं की देखभाल, गर्भावस्था में आवश्यक सभी सेवाएं और उपचार निःशुल्क प्रदान किए जाते हैं प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान आर्थिक रूप से कमजोर, अनुसूचित जाति-जनजाति की महिलाओं को प्रसव के बाद आर्थिक सहायता देने वाली जननी सुरक्षा योजना गभर्भावस्था के दौरान जांच, प्रसवपूर्ण सेवाएं, परामर्श और जोखिम के अनुसार परीक्षण के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृ अभियान चलाया जा रहा है. प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना योजना के तहत प्रत्येक गर्भवती महिला का पंजीकरण कर तीन चरणों में 5,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है.
7,952 महिलाओं को मातृत्व वंदना का लाभ:स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत वर्ष 2024-15 में अंदास जिले में कुल 11,376 प्रसा हुए है. जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार पर प्रत्येक महीने मानसिक शिविर और सुरक्षित मातृत्य योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की विशेषज्ञ डॉक्टरों की ओर से जांच की जाती है. जननी शिशु सुरक्षा योजना के तहत माताओं को घर से संस्था तक और संस्था से घर तक लाने-जाने की व्यवस्था की जाती है प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत 7.952 लाभार्थियों को लाभ दिया गया है