अकोला: गर्मियों की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए, दक्षिण मध्य रेलवे ने नांदेड से हजरत निजामुद्दीन के बीच अप्रैल से विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन पहले पूर्णा-अकोला मार्ग से चलती थी, लेकिन इस बार इसे परभणी, संभाजीनगर, और मनमाड़ मार्ग की ओर मोड़ दिया गया है. इस बदलाव के चलते हिंगोली और वाशिम जिलों के यात्रियों में नाराजगी का माहौल है. ट्रेन संख्या 07621 हजरत निजामुद्दीन विशेष एक्सप्रेस 5 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शनिवार को नांदेड से रवाना होगी. वहीं, ट्रेन संख्या 07622 हजरत निजामुद्दीन से हुजूर साहिब नांदेड विशेष एक्सप्रेस 6 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को हजरत निजामुद्दीन से रवाना होगी. यह ट्रेन अब नांदेड, पूर्णा, परभणी, संभाजीनगर, मनमाड़, भुसावल, और खंडवा मार्ग से चलेगी. जबकि पहले यह पूर्णा, हिंगोली, वाशिम, अकोला, भुसावल, और खंडवा मार्ग से संचालित होती थी. मार्ग में हुए इस बदलाव के कारण हिंगोली और वाशिम जिलों के यात्रियों को सीधी राजधानी तक जाने वाली ट्रेन सुविधा से वंचित होना पड़ेगा. यह बदलाव उन यात्रियों के लिए असुविधाजनक साबित हो सकता है, जो राजधानी पहुंचने के लिए इस ट्रेन पर निर्भर थे. इस निर्णय से प्रभावित जिलों के यात्रियों की असुविधा हो रही है जिससे उनमें नाराजगी है.